भूमि प्रयास फाउंडेशन फॉर अ जस्ट सोसाइटी और विमेन्स फंड एशिया का एक संयुक्त प्रयास है, जिसके अंतर्गत दक्षिण एशिया के ऐतिहासिक रूप से सबसे ज़्यादा दमन किए हुए समुदायों, विशेषकर आदिवासी, दलित, जाति-दमन, क्वीयर, ट्रांस, और विकलांगता के साथ जी रहे युवा लोगों के बीच नेतृत्व और संस्थागत कौशल विकसित और सशक्त करने की तत्काल ज़रूरत को संबोधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

भूमि प्रयास की रूपरेखा ऐसी बनाई गई है जो सुनिश्चित करती है कि युवा नेतृत्वकर्ताओं के पास दलित और दमनीकृत-जाति अनुभवों और दृष्टिकोणों, नारीवादी, क्वीयर और ट्रांस संगठनों के विभिन्न अंतरखंडों के आधार पर गहरे संबंध बनाने के लिए एक साझा जगह बन सके और वे भविष्य में उपयोगी सहयोग के लिए आधार तैयार कर सकें। इसका उद्देश्य रहेगा कि यौनिकता, धर्म, जातीयता, स्वदेशिता, और विकलांगता जैसे हाशिए पर डाले जाने के अन्य पहलुओं पर विभिन्न आख्यानों को सामने लाया जाए।